जल संरक्षण कर पानी की बर्बादी को रोकना होगा: जनरल डीपी वत्स

69
SHARE
भिवानी। 
राज्य सभा सांसद डीपी वत्स ने कहा कि जल संरक्षण करना है और पानी  की बरबादी को रोकना है। इसके लिए मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि जल अनमोल है। सरकार का हसंभव प्रयास है कि  आमजन को सभी मूलभूत सुविधाएं मिलें। उन्होंने युवाओं का आह्वïान किया कि वे नशे से बचे और तंदुरूत रहने के लिए व्यायाम करना चाहिए।
जनरल वत्स बुधवार को स्थानीय पंचायत भवन में पानी के टैंकर वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वत्स नेे अपने सांसद निधि कोष से विभिन्न ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकर व जिम का सामान भेंट किया। उन्होंने सांसद निधि कोष से ग्राम पंचायत हेतमपुरा, सुरपुरा कलां, बापौड़ा व गांव दुल्हेड़ी की युवा स्वच्छता सोसायटी को एक-एक तथा नगर पालिका सिवानी को दो टैंकर शहरी क्षेत्र के लिए भेंट किए। इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत कुड़ल को जिम का सामान भी भेंट किया। उन्होंने कहा कि भूमिगत जल लगातार गिरता जा रहा है। पेयजल एक गंभीर समस्या है। विशेषकर भिवानी जिला इससे प्रभावित है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर घर में स्वच्छ पीने का पानी पहुंचे। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि जल संरक्षण कर आने वाले जीवन को बचाने का काम करें।
राज्य सभा सांसद डीपी वत्स ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन के साथ विशेषकर गरीबों के कल्याण के लिए विशेष योजनाएं लागू कर रही है। सरकार ग्रामीण विकास पर पूरा जोर है। सरकार का प्रयास है कि लोगों को घर बैठे योजनाओं का लाभ मिले, इसी के चलते ऑन लाईन सिस्टम लागू किया है, जिसमें पोर्टल की व्यवस्था है। इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आई है। उन्होंने कहा कि अन्य योजनाओं की तरह ही सरकार की योजना है कि हर घर नल और नल से जल प्रत्येक घर तक स्वच्छ व पर्याप्त पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि पानी को बनाया नहीं जा सकता, यह कुदरत की देन है, लेकिन पर्यावरण का संतुलन बिगडऩे से बारिश भी कम हो रही है। इसी प्रकार से पानी के प्राकृतिक स्रोत भी समाप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक बार फिर से पानी के प्राकृतिक संसाधनों के जीर्णाेद्घार की योजना बनाकर काम करना शुरु किया है, जिसमें अमृत योजना के तहत तालाबों का जीर्णोद्घार किया जा रहा है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वïान करते हुए कहा कि वे तालाबों में गंदा पानी न जाने दें और गांवों को स्वच्छ एवं निर्मल रखें। उन्होंने कहा कि गांवों में साधनों का अभाव नहीं रहने दिया जाएगा। वे पूरी कौशिश करेंगे कि जरूरत के अनुरूप गांवों में टैंकर उपलब्ध करवाए जाएं।
कार्यक्रम में वत्स का फूलमालाओं से स्वागत किया। 
कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ अनुराग ढ़ालिया, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, रविन्द्र बापौड़ा, नगर पालिका सिवानी के चेयरमैन सुरेश, हेतमपुरा सरपंच पुरूषोतम, आरती इंदोरिया, दुल्हेड़ सरपंच रामेश्वर, बापौड़ा सरपंच सुग्रीव, नगर पार्षद मुकेश रहेजा, कृष्ण शर्मा, दीपा तंवर, मोंटी सारसर सहित अनेक गणमान्य नागरिक व संबंधित पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal