पलवल में गन पॉइंट पर सगी बहनों से गैंगरेप

263
SHARE

पलवल।

हरियाणा के पलवल में गन पॉइंट पर दो सगी बहनों से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने दोनों बहनों की गैंगरेप करते हुए वीडियो भी बना ली। जिसके आधार पर ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी दी। उटावड़ थाना पुलिस ने बड़ी बहन की शिकायत पर 5 नामजद के खिलाफ गैंगरेप सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

उटावड़ थाना प्रभारी टेक सिंह के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने दी शिकायत में कहा है कि वह जंगल में मकान बनाकर रहते हैं। आरोपी शेर खां उनके घर से दूध लेता था। दूध लेने कभी-कभी उसका बेटा अकरम व शाहरुख भी आते थे। आरोप है कि अकरम व शाहरुख उस पर और उसकी छोटी बहन पर बुरी नजर रखने लगे। इसी दौरान उनका पिता बीमार हो गया।

पिता को नल्हड़ अस्पताल ले गए थे परिजन
परिवार के लोग पिता को नल्हड़ अस्पताल लेकर चले गए। जिसका फायदा उठाकर रात के करीब 9 बजे अकरम, शाहरुख, जैद व तसलीम उर्फ तस्सी उनके खेतों पर आए और दोनों बहनों को अकेली देखकर दबोच लिया। आरोप है कि शाहरुख ने देसी कट्टा उसकी कनपटी पर तान दिया, जिससे दोनों बहनें डर गईं। जिसके बाद आरोपियों ने दोनों बहनों के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया और अश्लील वीडियो-फोटो खींच लिए।

इस बारे में किसी को बताने पर आरोपियों ने उन्हें और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों के डर के कारण दोनों बहनें चुप रहीं। जिसके बाद आरोपियों ने दोनों बहनों को मिलने के लिए बुलाया तो उसने इनकार कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने उसकी छोटी बहन के फोटो वायरल कर दिए। जिसका पता चलने पर भाई ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal