हरियाणा में 10 करोड़ की शराब जब्त

537
SHARE

चंडीगढ़।

हरियाणा में लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद अब तक 10 करोड़ रुपए की चुनावी शराब जब्त की जा चुकी है। निष्पक्ष चुनाव हो सके, इसलिए हरियाणा में शराब और अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) अनुराग अग्रवाल ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा राजस्व निदेशालय (DRI) द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।

हरियाणा पुलिस द्वारा 40.22 लाख रुपए कैश, 225.57 लाख रुपए की कीमत की 70,671.54 लीटर शराब, 514.48 लाख रुपए की कीमत की मादक पदार्थ, प्रलोभन व अन्य वस्तुएं, जिनकी कीमत 56.81 लाख रुपए है, जब्त की गई हैं।

इसी प्रकार, आयकर विभाग द्वारा 42 लाख रुपए नकद, 173 लाख रुपए से अधिक के 2967.88 ग्राम कीमती सामान तथा 42.19 लाख रुपए की अन्य वस्तुओं को जब्त किया गया है। आबकारी विभाग द्वारा ढाई लाख रुपए कैश, 40 लाख रुपए की 101036 लीटर शराब जब्त की गई है। इसके अलावा, डीआरआई द्वारा 2 करोड़ 78 लाख रुपए की नकद राशि जब्त की गई है।

हरियाणा में आचार संहिता के उल्लंघन के सबसे अधिक मामले सिरसा में आए हैं। यहां 317 शिकायतें आयोग को मिली हैं। दूसरे नंबर पर अंबाला से 219, भिवानी से 46, फरीदाबाद से 40, फतेहाबाद से 37, गुड़गांव से 78, हिसार से 46, झज्जर से 20, जींद व कैथल से 22-22, करनाल से 16, कुरुक्षेत्र से 31, महेंद्रगढ़ से 3, मेवात से 36, पलवल से 32, पंचकूला से 67, पानीपत से 5, रेवाड़ी से 3, रोहतक से 34, सोनीपत से 87 तथा यमुनानगर से 43 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से 959 शिकायतें सही पाई गई और इन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal