धर्मबीर सिंह ने नामांकन भरा,राव इंद्रजीत सिंह नहीं पहुंचे

781
SHARE

भिवानी हलचल।

भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह ने आज नारनौल में जनसभा करके अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान गुरूग्राम से भाजपा उम्मीदवार राव इन्द्रजीत के आने की चर्चाए थी लेकिन वे चौधरी धर्मबीर सिंह का नामांकन करवाने नही पहुचें।

भिवानी भाजपा द्वारा तैयार करवाया गया नामांकन सभा का पोस्टर में राव इन्द्रजीत को मुख्यअतिथि बनाया गया है। चौधरी धर्मबीर सिंह के लिए टिकट की पैरवी करने वाले राव इन्द्रजीत का नही पहुंचना चर्चा का विषय बना हुआ है।

सिरसा में बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर ने नामांकन भर दिया है। इस मौके सीएम नायब सैनी, रणजीत सिंह, विधायक गोपाल कांडा, सुभाष बराला, दूडा राम मौजूद रहे। नामांकन के वक्त यहां CM सैनी के साथ 12 नेता अंदर घुस गए। हालांकि रिटर्निंग अफसर के कमरे में 5 को ही रुकने की परमिशन मिली।

शनिवार को रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट दीपेंद्र हुड्‌डा ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और बीरेंद्र सिंह ने नामांकन से दूरी बनाई।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal