2 साधुओं की राजस्थान में हत्या

763
SHARE

भिवानी ।

एक डेरा के दो साधुओं की राजस्थान के झुंझुनू में नारनौल-सिंघाना मार्ग पर बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, राजस्थान के झुंझुनू में नारनौल-सिंघाना रोड पर आज सुबह दो साधुओं के शव मिले। जिससे आसपास में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर झुंझुनू व नारनौल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल की सीमा राजस्थान में होने के कारण राजस्थान की झंझनू पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जाता है कि हत्यारों ने साधुओं की हत्या करने के बाद एक गड्‌ढे में फेंक दिया और फरार हो गए।

पता चला है कि दोनों साधुओं की हत्या सिर में चोटी मारकर की गई है। माना जा रहा है कि देर रात को दोनों की हत्या की गई। मृतक विशिष्ठ गिरी के पास 15 लाख की नकदी और एक गाड़ी है, जो जिसे कब्जाने के लिए हत्या की वजह माना जा रहा है।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal