डबवाली में डॉक्टर की पत्नी को बंधक बनाकर डकैती

64
SHARE

सिरसा।
सिरसा में सोमवार को डबवाली स्थित जिंदल अस्पताल में बदमाशों ने डकैती की। बदमाशों ने अस्पताल के ऊपर बने घर में डॉक्टर की पत्नी और कंपाउंडर को बंधक बनाकर 50 लाख फिरौती मांगी। इसके बाद घर से 15 लाख रुपए कैश और 15 तोले सोने की जेवर लेकर फरार हो गए।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अभी बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार, जिंदल अस्पताल में सुबह करीब 9 बजे बाइक सवार युवक दवाई लेने के बहाने आए। उन्होंने रिसेप्शन पर बैठे स्टाफ कर्मी अजय से दवाई देने की बात कही। स्टाफ ने कहा कि अभी डॉक्टर नहीं आए हैं, इसलिए इंतजार करना होगा। इसके बाद युवकों ने कहा कि गर्मी ज्यादा है, उन्हें ठंडा पानी चाहिए। ्र
अजय ने कहा कि ठंडा पानी नहीं है। इस पर युवकों ने कहा कि आप सिर्फ हमें बर्फ लाकर दे दो। अजय इसके बाद अस्पताल के ऊपर बने डॉ. विक्की जिंदल के घर पर बर्फ लेने के लिए चला गया। अजय ने यहां डॉक्टर की पत्नी रेणु जिंदल से बर्फ मांगी। इतने में चारों युवक कंपाउंडर अजय के पीछे ऊपर आ गए।
उन्होंने रेणु की कनपटी पर रिवॉल्वर लगाई और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती न देने पर बेटे को मारने की धमकी दी। रेणु ने बदमाशों को कहा कि वह घर में जितना भी कैश और सोना है, वह लेकर आती है। इस पर बदमाशों ने रेणु और अजय को एक कमरे में बंद कर ताला लगा दिया। इसके बाद बदमाश करीब एक घंटे तक घर की तलाशी लेते रहे। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।
इसके बाद अजय और रेणू ने खिड़की के रास्ते बाहर आकर डॉ. विक्की जिंदल को घटना की जानकारी दी। इसके बाद तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
रेणु जिंदल ने बताया कि जब उन्होंने घर की तलाशी ली तो वहां से 15 लाख कैश और करीब 12 से 15 तोले के सोने की जेवरात गायब मिले। घटना को अंजाम देते वक्त बदमाश एक बॉक्स खोल रहे थे। उसने बदमाशों को कहा कि यह माता के लिए दान राशि इकट्‌ठी की गई है। इस पर बदमाशों ने कहा कि हम ही इसे खर्च कर देंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal