बवानीखेड़ा युवती हत्या मामले में 2 आरोपी काबू

122
SHARE

बवानी खेड़ा।

जिले में 2 युवकों ने लड़की के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने शव को नहर में फेंक दिया। वारदात का पता चलते ही परिजन और ग्रामीण भड़क गए। बुधवार को परिजनों ने ग्रामीणों के साथ थाने में प्रदर्शन किया।

पुलिस ने गांव के ही 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने पूरे मामले का खुलासा किया। ग्रामीणों के मुताबिक इस मामले 5 और लोग शामिल हैं। पुलिस उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करे। उन्होंने इस के लिए पुलिस को 10 दिन का समय दिया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने परिवार वालों को सहायता राशि देने की भी मांग की। ये घटना बवानी खेड़ा क्षेत्र की है।

16 जुलाई को लापता हुई थी लड़की
लड़की के पिता ने बताया कि 16 जुलाई को उनकी बेटी अचानक घर से लापता हो गई थी। जिसके बाद 17 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बवानी खेड़ा पुलिस को 27 जुलाई को हिसार के मंगाली चौकी से सूचना मिली कि 18 जुलाई को बालसमंद नहर सिवानी खेड़ा के पास एक युवती का शव बरामद हुआ।

जिसे पुलिस ने 72 घंटे के लिए हिसार स्थित अस्पताल के शवगृह में पहचान के लिए रख दिया था, लेकिन शव को लेने कोई नहीं आया। जिसके बाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने पहचान के लिए युवती के कपड़े और फोटो रख दिए। इस पर बवानी खेड़ा पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क किया। जिसके बाद परिजन मंगाली चौकी पहुंचे। यहां फोटो और कपड़े देखकर उन्होंने बताया कि शव उनकी बेटी का था।

शक के आधार पर पकड़े 2 युवक, पूछताछ में उगला सच
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज और लड़की की कॉल डिटेल खंगालनी शुरू की। इस दौरान पुलिस को गांव के ही 2 युवकों नटवर व रविन्द्र पर शक हुआ। दोनों गांव में फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं। दोनों को पुलिस ने 30 जुलाई को अपने साथ ले आई और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों ने सच्चाई उगल दी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal