परीक्षा देने के बावजूद छात्राओं को दर्शाया अनुपस्थित

52
SHARE

भिवानी:
चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की एक और गलती से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने परीक्षा नियंत्रक को मांगपत्र सौंपकर सीबीएलयू प्रशासन को अवगत करवाया। इस बार एबीवीपी ने परीक्षा देने के बावजूद भी परिणाम में अनुपस्थित दिखाए जाने के विरोध में एबीवीपी इकाई उपाध्यक्ष रजत वर्मा व नगर मंत्री ललित के नेतृत्व में मांगपत्र सौंपा तथा जल्द से जल्द इस गलती को सुधारे जाने की मांग की। इस मौके पर विभाग संयोजक आशु पालुवास व विभाग छात्रा प्रमुख प्रीति ने बताया कि आज उनके द्वारा बवानीखेड़ा के राजकीय महिला महाविद्यालय का एक दिवसीय प्रवास किया गया था तथा छात्राओं की समस्याएं सुनी गई थी।

जिसमें छात्राओं ने उन्हे बताया था कि बीए प्रथम वर्ष का क्रीएटिव राईटिंग की री-अपीयर की परीक्षा 5 फरवरी को हुई थी, जिसका परिणाम 2 अगस्त को जारी किया गया। जिसमें बहुत सी छात्राओं को अनुपस्थित दिखाया गया, जबकि उन्होंने परीक्षा भी दी थी। जिसके चलते छात्राओं के समक्ष समस्याएं खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जबकि सीबीएलयू में इस प्रकार की बड़ी गलतियां की गई हो, पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है तथा कई बार सीबीएलयू प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है।

लेकिन इसके बावजूद भी सीबीएलयू प्रशासन अपनी लापरवाही कार्यप्रणाली छोडऩे को तैयार नहीं, जिसका नुकसान विद्यार्थियों को झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा की गलतियां सभी हदें पार कर चुकी है तथा वह विद्यार्थियों को सीबीएलयू प्रशासन के खिलाफ संघर्ष करने के लिए उकसा रही है। एबीवीपी पदाधिकारियों ने परीक्षा नियंत्रक को मांगपत्र सौंपते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सीबीएलयू प्रशासन विद्यार्थियों के भविष्य के मद्देनजर गंभीरता से कार्य करे, नहीं तो वे विद्यार्थियों को साथ लेकर सीबीएलयू के खिलाफ संघर्ष शुरू करने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर जिला संयोजक सचिन शेखावत, नगर सह मंत्री रोबिन भी साथ रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal