जींद।
जिले की विधानसभा जुलाना से विधायक बनीं इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट के गुमशुदगी का पोस्टर वायरल हो रहा है। वॉट्सऐप ग्रुपों में उनकी गुमशुदगी का पोस्टर वायरल किया जा रहा है। इसमें लिखा है कि लापता विधायक की तलाश है। किसी को दिखे तो सूचना दें।
दरअसल, हरियाणा विधानसभा का 4 दिवसीय सत्र 19 नवंबर तक चला। इस सेशन में पहली बार MLA बनीं विनेश फोगाट गैरहाजिर रहीं। वह पहले वायनाड में प्रियंका गांधी का प्रचार करने में लगी रहीं। इसके बाद महाराष्ट्र में कांग्रेस का प्रचार किया। प्रचार समाप्त होने के बाद उनका पोस्टर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस पोस्टर पर न तो कोई नंबर है, और न ही किसी का नाम है। बताया जा रहा कि यह पोस्टर BJP वर्करों की ओर से वायरल किया जा रहा है।
पोस्टर में लिखा गया है कि लापता विधायक की तलाश। पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन विधायक मैडम पूरे सत्र से लापता रहीं। अगर किसी को दिखे तो जुलाना वालों को सूचित करें। हालांकि, इस मामले में बात करने के लिए जब विनेश फोगाट से संपर्क किया गया तो उनके PA सोनू ने बताया कि विनेश फोगाट को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया था। उनकी चुनाव में ड्यूटी लगाई थी। चुनाव में व्यस्त होने के कारण विनेश विधानसभा सत्र में नहीं जा पाईं। PA ने विनेश की ओर से कहा कि जुलाना हलके की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा।