दिल्ली :
हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान आज दिल्ली कूच कर चुके हैं। किसानों के इस प्रदर्शन के कारण नोएडा से लेकर दिल्ली तक लंबा जाम लगा हुआ है। दिल्ली और नोएडा पुलिस आम लोगों और किसानों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। आज सुबह ही जाम को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जा चुकी है, जिसमें कई रूट डायवर्ट करने के बारे में बताया गया है।
इस मामले में पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अपूर्व गुप्ता ने कहा है कि हमें कुछ किसान संगठनों के बारे में पहले से जानकारी है। उन्होंने दिल्ली तक मार्च करने की घोषणा की है, लेकिन संसद सत्र चालू होने के कारण उन्हें विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली आने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि वो सुनिश्चित करेंगे कि कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े। नोएडा पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली-यूपी के सभी बड़े-छोटे स्थानों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
इन जगहों पर लगी गाड़ियों की लंबी लाइन
बता दें कि प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली आने की कोशिश कर रहे किसानों को रोकने के लिए हर बॉर्डर पर कई लेयर में बैरिकेडिंग की गई है। इसके कारण कई रास्ते भी बंद हैं। किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम लग गया है। महामाया फ्लाईओवर पर किसान पहुंच चुके हैं, जिसके कारण वहां पर भी भारी जाम की स्थिति है। कालिंदी कुंज के पास भी गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है।
किसानों से दिल्ली कूच के आंदोलन को रोकने की अपील
पुलिस ने आम लोगों और किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि दिल्ली में किसानों को प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई है। इसलिए किसान दिल्ली कूच के आंदोलन को रोक दें। इसके कारण आम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। बॉर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है, जिसके कारण भी काफी लंबा जाम लगा हुआ है।
इस एडवाइजरी में पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि किसानों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है। इसके कारण गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरिकेड लगाकर दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। इस दौरान यमुना एक्सप्रेसवे और अन्य प्रमुख मार्गों पर सामान ढोने वाले वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। वहीं दिल्ली और नोएडा पुलिस ने दिल्ली आने-जाने वाले लोगों से दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य तक जाने की अपील की है।