हांसी में देह व्यापार का भंडाफोड़

221
SHARE

हांसी:

शहर थाना पुलिस ने जींद रोड स्थित एक होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापेमारी की और मौके से 4 युवक व 3 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों काबू किया। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि जींद रोड स्थित होटल गुड लक में देह व्यापार की प्रतिबंधित गतिविधियां चल रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार देर शाम को शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सदानंद व अनाज मंडी पुलिस चौकी प्रभारी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए होटल में छापा मारा। अचानक हुई छापेमारी के कारण होटल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से देह व्यापार का अवैध धंधा करने वाली 3 महिलाओं सहित 4 युवकों व होटल मैनेजर को काबू किया।

डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि देह व्यापार को लेकर होटल में छापेमारी से पूर्व होटल मालिक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि जिला पुलिस की विभिन्न टीमें ऐसे स्थानों पर विशेष नजर बनाए हुए है। किसी भी होटल या ढाबे की आड़ में अनैतिक देह व्यापार करने वालों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा। होटल मालिक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे काबू कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।