फतेहाबाद।
फतेहाबाद के गांव बड़ोपल के पास बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 बदमाशों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बदमाश रवि को फतेहाबाद कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। कोर्ट में पेश करने के बाद जब पुलिस टीम रवि को वापस फतेहाबाद जेल ले जाने लगी तो बड़ोपल में फैमिली ढाबा के पास शौच करने के लिए गाड़ी रुकी।
इसी दौरान एक बाइक पर दो-तीन युवक आए और आते ही उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बाइक पर आए युवक को गोली लग गई। जहां उसकी मौत हो गई। इस फायरिंग में रवि को भी गोली लगी। रवि को फतेहाबाद अस्पताल लाया गया। यहां उसकी भी मौत हो गई। इस घटना में फरीदाबाद पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल लाया गया है। घायल पुलिसकर्मी की पहचान सुरजीत के रूप में हुई है।
एसपी आस्था मोदी ने बताया कि अपराधी को फतेहाबाद कोर्ट में पेश कर ले जाया जा रहा था। मामला गैंगवार से जुड़ा नहीं है। अभी तक की जांच में ऐसा लग रहा है कि वे पुलिस हिरासत से आरोपी को भगाने वाले थे। पुलिस घटना के सभी साक्ष्य जुटा रही है। मरने वाले दोनों अपराधियों की पहचान हो गई है। दोनों अपराधी एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। कितने राउंड फायरिंग हुई, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।