सिरसा।
सिरसा में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) हिसार की टीम ने ग्राम पंचायत चाडीवाल के पूर्व सरपंच बजरंग को गिरफ्तार किया है। पूर्व सरपंच पर गांव के विकास कार्यों में 20 लाख 24 हजार रुपए के गबन का आरोप है।
जांच में सामने आया है कि आरोपी बजरंग ने वर्ष 2012-14 के दौरान तत्कालीन ग्राम सचिव राजकुमार के साथ मिलकर यह घोटाला किया। सरकार द्वारा गांव के विकास कार्यों के लिए दी गई राशि का दुरुपयोग करते हुए दोनों ने मिलकर यह गबन किया। एसीबी ने इस मामले में गहन जांच के बाद 28 दिसंबर 2021 को आईपीसी की धारा 409, 420, 468, 471, 120बी और पीएसी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी।
बुधवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी बजरंग (पिता शिशपाल) को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां एसीबी उसकी रिमांड की मांग करेगी। इस मामले में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख एडीजीपी आलोक मित्तल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करे, तो इसकी सूचना तुरंत एसीबी के टोल फ्री नंबर 18001802022 या 1064 पर दें।