नूंह।
नूंह में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद हुए विवाद में लाठी-डंडे चले और पथराव हो गया। इसमें करीब 11 लोग घायल हुए हैं। इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें एक महिला भी शामिल है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह विवाद दुकान से सिगरेट खरीदने को लेकर हुआ था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, जिसने मामला शांत कराया। हालांकि, दोनों पक्षों में से किसी ने भी कोई केस दर्ज नहीं कराया है।
यह मामला नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव घाटा शमशाबाद का है। स्थानीय दुकान अंसार ने बताया है कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे गांव का ही एक युवक सिगरेट लेने के लिए दुकान पर पहुंचा। उसने सिगरेट की पूरी डिब्बी मांगी थी। युवक को सिगरेट की डिब्बी दे दी तो उसने पैसे कम दिए। सिगरेट 120 रुपए की थी, लेकिन युवक 100 रुपए दे रहा था। वह नशे की हालत में था। उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह माना नहीं। कहने लगा कि डिब्बी 100 की ही आती है। जब उससे कहा कि जहां से 100 की मिलती हो, वहीं से ले ले जाकर। तो युवक अड़ गया।
दुकानदार का कहना है कि युवक जबरदस्ती सिगरेट लेकर चल दिया था। उसे रोकने की कोशिश की तो वह हाथापाई पर उतर आया। अपने बचाव में युवक को थप्पड़ मार दिए। इससे युवक बिगड़ गया और अपने मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा कर ले आया। युवक के मोहल्ले के लोग लाठियां लेकर पहुंचे। उन्होंने मुझे पीटना शुरू कर दिया, जिससे मुझे काफी चोटें आईं। इसके बाद मुझे बचाने आए लोगों से उनकी लड़ाई हो गई। फिर दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं। कुछ देर बाद विवाद में महिलाएं भी शामिल हो गईं।
इस मामले में थाना प्रबंधक अमन सिंह का कहना है कि लोगों से झगड़े की सूचना मिली थी तो मौके पर पुलिस बल को भेज दिया गया था। हालांकि, अभी तक किसी प्रकार की शिकायत दोनों पक्षों की ओर से नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी। जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी।