नूंह में परीक्षा केंद्र पर सख्ती, पुलिस का कड़ा पहरा – दुकानें बंद, लाउडस्पीकर से दी गई चेतावनी

0
SHARE

नूंह : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं में 10वीं की परीक्षाओं में जिस तरह पेपर आउट का मामला सामने आया उस पर नूंह प्रशासन सख्त होता नजर आ रहा है। आज 10वीं कक्षा का इंग्लिश का पेपर है जिसको लेकर सुबह 11:00 से ही पुलिस ने परीक्षा केंद्र के आसपास की दुकानों को बंद कराया।

साथ में पुलिस ने लाउडस्पीकर के द्वारा लोगों को चेतावनी दी की कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में नहीं रहेगी यदि कोई व्यक्ति परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सीधा मामला दर्ज किया जाएगा।

आपको बता दे कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्र से पेपर आउट का मामला सामने आया जिसमें चार डीएसपी शाहिद 25 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए थे इसके अलावा 13 शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी निलंबित किए गए।