चंडीगढ़ : हरियाण में गरीब परिवारों को बेटी के जन्म पर मिलने वाली आर्थिक मदद के लिए अब पहले से भी दोगुना इंतजार करना होगा। सरकार की ‘आपकी बेटी हमारी बेटी’ योजना के तहत बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपए LIC में निवेश किए जाते हैं। यह निवेश की हुई राशि बेटी के 18 साल पूरे होने बाद मिलती है।
इस राशि पहले जारी करने की समय सीमा 30 दिन थी। जिसे अब बढ़ाकर 60 दिन कर दिया गया है। पहले 30 दिन में राशि न मिलने पर सीनियर अधिकारी से शिकायत की जा सकती थी। अब 60 दिन पूरे होने के बाद ही की जा सकेगी। इस राशि को मिलने में अब दोगुना समय लग सकता है।