कुरुक्षेत्र में घरेलू कलह की वजह से एक व्यक्ति ने अपनी 7 साल की बेटी को नहर में फेंक दिया। बेटी स्कूल से घर नहीं पहुंची तो उसकी मां ने पुलिस को सूचना दी। घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की है। अब पुलिस, गोताखोर और SDRF की टीम नहर में बच्ची की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को खेड़ी मारकंडा के रहने वाले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद गुस्साए पिता ने अपनी छोटी बेटी को स्कूल से लाकर मिर्जापुर-किरमिच गांव के बीच नरवाना ब्रांच नहर में बेटी आंचल को नहर में फेंक दिया। मूल रूप से परिवार बिहार का रहने वाला है।
नहर में चल रही बच्ची की तलाश
फिलहाल, नहर में बचाव दल बच्ची की लगातार प्रयास कर रहा है। प्रशासन भी इस मामले पर नजर बनाए हुए है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।
बच्ची को स्कूल से लेकर आया था आरोपी आंचल पहली क्लास में पढ़ती है। शनिवार को उसका पिता ललित महतो उसे आधार कार्ड बनवाने के बहाने से स्कूल से लेकर आ गया था। शाम तक बेटी घर नहीं आई तो उसने पुलिस को शिकायत दी। बाद में पुलिस ने आंचल के पिता को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछा तो मामला उजागर हो गया।