चरखी दादरी: चरखी दादरी जिले में पांच रोज पहले हुई ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। कई गांवों में तो फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। जिसके चलते किसानों ने खड़ी फसलों पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया है।
किसानों ने सरकार व जनप्रतिनिधियों पर सूध नहीं लेने पर मजबूरी में फसलों पर ट्रैक्टर चलाकर जुताई करने की बात कही। किसानों ने कहा कि स्पेशल गिरदावरी नहीं होने पर मुआवजा नहीं मिलने से खफा होकर फसलें नष्ट की हैं। ऐसे हालात बन गए कि किसानों को रोटी के भी लाले पड़े हैं।
बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश व ओलावृष्टि के कारण रबी की सरसों, गेहूं व साब्जियों की फसलों में खासा नुकसान हुआ है। कृषि विभाग द्वारा करीब 13 हजार एकड़ फसलों में ओलावृष्टि से नुकसान की आंकलन रिपोर्ट बनाई गई है। पककर तैयार फसलों में नुकसान होने से दुखी किसानों द्वारा स्पेशल गिरदावरी व मुआवजा की मांग की गई।
बावजूद इसके सरकार ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो मजबूरी में फसलों पर ट्रैक्टर चलाकर फसलों को नष्ट करना पड़ रहा है। गांव लाड में पककर तैयार फसलों पर ट्रैक्टर चलाने वाले किसान सज्जन सिंह, कृष्ण कुमार, सुनील, धापा देवी व बलवान सिंह इत्यादि ने कहा कि सरकार की ओर से गिरदावरी व मुआवजा की घोषणा नहीं करने पर किसान नाराज हैं और अपनी फसलों को नष्ट कर रहे हैं।