भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि अगर वो सत्ता में आई तो 2500 रुपये देगी. बीजेपी सत्ता में आ चुकी है और महिलाओं को 2500 रुपये का इंतजार है. ये पैसे 8 मार्च यानी महिला दिवस पर दिए जाने की बात कही गई. जैसे-जैसे ये तारीख करीब आ रही है आम आदमी पार्टी का बीजेपी पर हमला बढ़ता जा रहा है. पार्टी ने दिल्ली की सड़कों पर पोस्टर लगाया जिसमें लिखा है महिलाओं को 2500 रुपये मिलने में बस 3 दिन और.
आप ने किया एक्स पर पोस्ट
आप ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने 30 जनवरी को कहा था कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में महिलाओं को 2,500 रुपये देने की योजना पास करेंगे और 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वे यह रकम उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे. अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं. हर कोई जानना चाहता है कि वे यह रकम कब ट्रांसफर करेंगे. आज पूरी दिल्ली में एक-एक महिला अपने खाते में 2,500 रुपये आने का इंतजार कर रही है.’
अब सवाल उठता है कि क्या 9 मार्च को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले महिलाओं को गुड न्यूज मिलेगी. क्या उनके खाते में 2500 रुपये आएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.
बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमारी पार्टी पर सवाल उठाने से पहले आतिशी को यह बताना चाहिए कि उनकी सरकार ने महिलाओं को भत्ता क्यों नहीं दिया, जबकि उन्होंने स्वयं बजट 2024-25 में महिला सम्मान भत्ते के रूप में 1,000 रुपये प्रतिमाह देने का प्रावधान दिया था
उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने 2022 के चुनाव के दौरान पंजाब में महिला मतदाताओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने का वादा करके इसी तरह का खेल खेला, लेकिन सरकार बनने के तीन साल बाद भी यह वादा पूरा नहीं किया गया.