बस चालक ने आगे निकलने की होड़ में दांव पर लगाई सवारियों की जिंदगी, ड्राइवर Suspend

151
SHARE

जींद:

हरियाणा के जींद में 2 रोडवेज बसों के बीच दौड़ लग गई। बस की रेस वीडियो वायरल होते ही जींद रोडवेज जीएम राहुल जैन एक्शन मोड़ में नजर आए। राहुल जैन हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो महाप्रबंधक ने बताया कि नरवाना सब डिपो के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो एक मार्च का है जब जींद डिपो के नरवाना सब डिपो की बस चंडीगढ़ से नरवाना की तरफ आ रही थी। इस बस को आगे हिसार जाना था। रोडवेज की इस बस को ड्राइवर महेंद्र सिंह चला रहा था। कलायत से आगे निकलते ही दूसरी बस जा रही थी तो इससे आगे निकालने की कोशिश की। उस बस के चालक ने अपनी स्पीड बढ़ाई तो महेंद्र सिंह ने भी उस बस से आगे निकालने की होड़ लगा ली और तेज स्पीड कर दी। गलत तरीके से कट भी मारे, जिससे बस के अंदर बैठे यात्री सहम उठे। कई किलोमीटर तक दोनों बस ड्राइवरों के बीच एक-दूसरे से आगे निकालने का कंपीटिशन जारी रहा।

इतना ही नहीं नरवाना में एंट्री के दौरान फ्लाईओवर पर गंभीर लापरवाही करते हुए बस को गलत साइड में चलाया। इस सारे घटनाक्रम की बस के पीछे आ रही कार के चालक रमेश ने वीडियो भी बना ली। रोडवेज बस ड्राइवर ने यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए ओवर स्पीड में बस चलाई तो साथ ही रोंग साइड से भी बस लेकर गया, जिससे यातायात नियमों की अवहेलना के साथ-साथ हादसे का खतरा रह। यात्रियों ने बाद में इसकी शिकायत जीएम से की और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन के संज्ञान में मामला पहुंचा तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से ड्राइवर महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया।