नारनौल: नारनौल में एक निजी स्कूल की टीचर ने कक्षा 5 के छात्र की पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र की मां ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस से की है। शिकायत में छात्र की मां रीना ने बताया कि उसके 2 बच्चे हैं। दोनों ही शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। उसका बड़ा बेटा यश कक्षा 6 और छोटा बेटा दक्ष कक्षा 5 में पढ़ता है।
मंगलवार भी उसके दोनों बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए गए हुए थे। छोटा बेटा दक्ष उसकी ही क्लास के दूसरे बच्चे आरव के साथ शरारत कर रहा था। इतने में वहां पर प्रीति नाम की मैडम आई जो दक्ष को ई.वी.एस. पढ़ाती है। वह आते ही दोनों बच्चों को मारने लगी। उसने दक्ष के कानों पर बहुत जोर से मारा। इससे उसके बेटे के दोनों कानों का पर्दा फट गया। वह बच्चे को अस्पताल लेकर गई जहां पर दक्ष का इलाज चल रहा है।
वहीं डाक्टरों का कहना है कि बच्चे के एक कान का पर्दा पूरी तरह फट गया तथा दूसरे कान के पर्दे में छेद हो गया है। इस बारे में डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटैक्शन ऑफिसर संदीप यादव ने बताया कि बच्चे की पैरेंट्स की ओर से जो भी शिकायत दी जाएगी। उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।