दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक 34 वर्षीय विदेशी महिला ने 14वीं मंजिल से कूद कर सुसाइड कर लिया. महिला ने गुरुवार दोपहर 12 बजे डीएलएफ फेज-5 के पार्क प्लेस की 14वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या की. मृतका की पहचान मडोका के तौर पर हुई, जो की जापान की रहने वाली थी.
मृतका 24 सितंबर को अपने बच्चों के साथ भारत आई थी और डीएलएफ फेज-5 के पार्क प्लेस सोसाइटी में रह रही थी. मृतका का पति जैपनीज बैंक का VP बताया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में आत्महत्या के सही करणों का पता नहीं लग पाया है.
जापान की रहने वाली थी महिला
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान मडोका के रूप में हुई. मडोका जापान की रहने वाली थी. बीते साल 24 सितंबर को वह भारत आई थी. गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-5 के पार्क प्लेस सोसाइटी की 14वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में किराए पर रह रही थी. पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि महिला का पति जैपनीज बैंक में काम करता है.
महिला ने सुसाइड क्यों किया, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. जापान की एंबेसी से भी संपर्क किया जा रहा है. महिला के परिजनों से भी कांटेक्ट किया जा रहा है.