पंचकूला में फाइटर जेट क्रैश, जलकर खाक हुआ विमान… पायलट ने कूदकर बचाई जान

1
SHARE

पंचकूला: पंचकूला के रायपुररानी के अंतर्गत पड़ने वाले गांव मंडलाए में फाइटर जेट क्रैश हो गया। फाइटर जेट गिरने से पहले पायलट ने पैराशूट के जरिए छलांग लगा दी, जिसके चलते वह बच गया। फाइटर जेट पूरी तरह जल गया है और उसका टुकड़े आसपास बिखरे हुए हैं।

स्थानीय लोगों को जैसे ही फाइटर जेट के गिरने का पता चला, तो वह मौके पर पहुंचे और पायलट को जंगलों में जाकर निकालने के प्रयास में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

घटना को लेकर भारतीय वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट किया कि भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान आज एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के कारण अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने से पहले उसे जमीन पर किसी भी आवासीय क्षेत्र से दूर ले गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।