यमुनानगर : यमुनानगर जिले के छछरौली मैन बाजार में बेखौफ बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान को अपना निशाना बनाया। ग्राहक बनकर आए लुटेरों ने पहले तो आभूषणों की जानकारी ली और मौका देख दुकानदार पर पिस्टल तान दी। इस दौरान वह सोने की एक अंगूठी तो साथ ले गए लेकिन दुकानदार ने दलेरी दिखाई तो दोनों लुटेरों को दुकान से भगा दिया। वारदात की घटना दुकान में लगे CCTV में भी कैद हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दो लुटेरे दुकान में घुसते हैं और कुछ देर बाद बाइक छोड़कर फरार हो जाते हैं। पीड़ित दुकानदार सोमेश गर्ग ने बताया कि दोनों लुटेरे ग्राहक बनकर दुकान में आए थे जैसे ही मैं उन्हें ज्वेलरी दिखाने लगा तो मौका देखकर उन्होंने मेरे ऊपर पिस्टल तान दी। मैंने डंडा दिखा कर दोनों को भगा दिया।
वहीं जांच अधिकारी वेदपाल ने बताया कि हमारे पास शिकायत आई थी जिसके बाद पीड़ित की शिकायत के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दो लुटेरे आए थे और एक सोने की अंगूठी भी अपने साथ ले गए, लेकिन वह जिस बाइक पर आए थे उसे वहीं छोड़ गए है।