स्टंट कर VIDEO बना रहा था नाबालिग, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग

0
SHARE

गन्नौर : सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के चक्कर में लगातार हादसे सामने आ रहे है। जिसमें युवा अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है। ताजा मामला सोनीपत के गन्नौर का है जहां एक नाबालिग लड़का गाड़ी में स्टंट मरते हुए वीडियो बना रहा था तो गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी गाड़ी पर पलट गई। जिस कारण दोनों गाड़ी सवार घायल हो गए।

दरअसल नाबालिग लड़का अपने दोस्त के साथ गाड़ी में सवार होकर नेशनल हाईवे-44 पर स्टंट करते हुए वीडियो बनाने के लिए घर से गए थे। उन्हें क्या पता था कि स्टंट मारते हुए वीडियो बनाना उनको महंगा भी पड़ सकता है। जीटी रोड पर माडर्न स्कूल के पास वीडियो बनाते समय उसकी कार डिवाइडर से जा टकराई। जिसके बाद कार आगे चल रही गाड़ी को टक्कर मारते हुए पलट गई।

गनीमत रही इस हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ। जिस कारण कार सवार दोनों युवक घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया। हादसे के बाद क्रेन की सहायता से कार को सड़क किनारे खड़ा किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।