जुलाना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब से भरा ट्रक बरामद

0
SHARE

जींद: जीन्द की पुलिस टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक गाडी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। गाड़ी में 560 शराब की पेटियां भरी हुई थी। पकडे़ गए आरोपी की पहचान लुम्भाराम वासी अणखिया गुड़ामलानी बाड़मेर राजस्थान के रूप में हुइ है।

डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज ऋषिपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम बस अड्डा जुलाना पर मौजूद थी। उसी वक्त एएसआई राजेष कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक लाल रंग की आईसर गाड़ी जो पंजाब से अवैध शराब लेकर हरियाणा के रास्ते अन्य राज्यों में सप्लाई करने जा रही है। इस गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भरकर रोहतक की तरफ जाने वाले हैं। अगर जुलाना रोड के आसपास नाकाबंदी की जाए, तो गाड़ी व चालक को भारी मात्रा में अवैध शराब सहित काबू किया जा सकता है।

कोई कागजात नहीं दिखा पाया आरोपी

टीम ने सूचना पर गतौली नहर पुल के पास नाकाबंदी शुरू कर दी कुछ समय बाद एक लाल रंग की आईसर गाड़ी जीन्द की तरफ से आते हुए दिखाई दी जिसको रुकने का इशारा करके किया। गाडी के रूकने के बाद चालक सीट पर बैठे व्यक्ति लुम्भाराम से पूछताछ करके गाडी की तलाशी ली गई, जिसमें 560 अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद हुई। आरोपी से पुलिस ने शराब का लाइसेंस या परमिट मांगा तो पेश नहीं कर सका। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना जुलाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शराब को पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।