यमुनानगर: जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शहर निवासी आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित उसके 17 वर्षीय चचेरे भाई व बुआ के 19 वर्षीय बेटे व 17 वर्षीय बेटे को महिला थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है जबकि युवक को जेल भेजा गया है। वहीं, बच्ची अभी बालकुंज में रह रही है।
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, तीन मार्च को आठ वर्षीय बच्ची का दाखिल बालकुंज छछरौली में कराने के लिए पिता ने आवेदन किया था। इस आवेदन पर जांच के बाद बच्ची को बाल कल्याण समिति के आदेशों पर बालकुंज में भेज दिया गया। बता दें कि चार मार्च को बच्ची की काउंसिलिंग की गई, जिसमें बच्ची ने बताया कि उसका चचेरा भाई व बुआ के दो लड़के हैं। आरोपितों ने उसके साथ दिसंबर 2024 से लेकर मार्च तक अलग-अलग समय पर गलत काम किया है।
जब उसे पेट में दर्द की शिकायत हुई तो उसने इस घटना के बारे में अपने पिता व बुआ को भी बताया था। बाल कल्याण समिति ने काउंसिलिंग कर बच्ची का मेडिकल करा आगामी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, जिसमें बच्ची के साथ गलत काम होने की पुष्टि हुई।
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि बच्ची की मां नहीं है। पिता काम पर जाने की वजह से उसे कभी अपने भाई तो कभी बहन के पास छोड़ जाते थे। वहीं, पर उसके साथ गलत काम हुआ। चचेरे भाई को जब भी मौका लगता। वह गलत काम करता।इसी तरह से जब वह बुआ के घर होती तो वहां पर बुआ के लड़के अलग-अलग कर उसके साथ गलत काम करते। इस बारे में बच्ची के पिता को पता लगा तो उसने बालकुंज में छोड़ने का निर्णय लिया, जिसके बाद यह मामला खुला।

















