दिनदहाड़े बंधक बनाकर घर से लूट, 3 अज्ञात बदमाशों ने की वारदात…पुलिस जांच में जुटी

0
SHARE

बहादुरगढ़: बहादुरगढ़ में दिनदहाड़े बंधक बनाकर एक घर से अज्ञात बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए कैश और लाखों रुपए के सोने के आभूषण लूट लिए और मौके से फरार हो गए। वारदात के कई घंटे बाद बंधक युवक ने खुद को आजाद करवाया और शोर मचाया। जिसके बाद पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।

मामला बहादुरगढ़ के सबसे पॉश इलाके सेक्टर- 6 में दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने घर के अंदर सो रहे एक युवक को बंधक बनाकर घर से डेढ़ लाख रुपए कैश और लाखों रुपए के सोने के आभूषण लूट लिए। मकान के मलिक रमेश दिल्ली में गणित के अध्यापक हैं। वहीं उनकी पत्नी बहादुरगढ़ के टांडाहेड़ी गांव में संस्कृत की अध्यापिका है। वे दोनों ड्यूटी पर गए हुए थे। दोपहर के समय उनका बेटा आर्यन घर पर अकेला था। पढ़ाई करने के बाद वह घर की ऊपरी मंजिल में सोने के लिए गया था। इस दौरान तीन अज्ञात बदमाश स्कूटी पर सवार होकर उनके घर पहुंचे। जिनमें से दो बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए ।उन्होंने पेचकस और सुये के दम पर युवक को बंधक बना कर पूरे घर को खंगाला।

बदमाश अपने साथ डेढ़ लाख रुपए कैश, तीन सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन और एक पर्स अपने साथ ले गए। वारदात के कई घन्टे बाद बंधक युवक ने जैसे तैसे खुद को छुड़वाया और शोर मचाया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की गई। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया। वही पुलिस की कई टीमें मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटी हुई है। लेकिन अभी तक बदमाशों के बारे में पुलिस किसी

हालांकि पुलिस का कोई भी आला अधिकारी मामले की गम्भीरता को देखते हुए मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। ऐसे में में अब देखना होगा कि पुलिस आखिस इस मामले को कैसे सुलझती है।