हरियाणा में इस समय कई आंगनवाड़ी केंद्रों के पद खाली पड़े हुए हैं। सरकार केंद्र की गाइडलाइन के चलते इन पदों को भरने की तैयारी कर रही है।
बता दें कि मंगलवार को विधानसभा में मुलाना की कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने यह मुद्दा उठाते हुए सरकार से आंगनवाड़ी केंद्रों में हेल्पर, वर्करों तथा सुपरवाइजरों के रिक्त पदों को भरने की मांग की। वहीं श्रुति चौधरी ने सदन में कहा कि प्रदेश में इस समय आंगनवाड़ी वर्कर के 25 हजार 962 स्वीकृत पद हैं। इनमें से 23 हजार 413 पद भरे हुए तथा 2549 पद रिक्त हैं। आंगनवाड़ी हेल्पर के 25 हजार 450 पद स्वीकृत हैं, जबकि 21 हजार 11 पद भरे हुए हैं तथा 4439 पद रिक्त हैं।