दु:खद खबर: Holi के दिन हादसे में गई युवक की जान, परिवार में पसरा मातम

0
SHARE

गुहला/चीका: होली का त्योहार कुछ परिवारों के लिए बहुत खुशी का रहा तो वहीं कुछ के लिए दुख भरा भी रहा। गुहला चीका में सड़क हादसे में 19 वर्षीय बच्चे की जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि तेज गति से आ रही कार ने जहां 19 वर्षीय पवन को टक्कर मारी और उसकी मौत हो गई। टक्कर मारते हुए कार अनियंत्रित हुई और आगे बढ़ते हुए एक जूस वाले के खोखे में जा टकराई जिसके चलते उसका खोखा पूरी तरह से बिखर गया और सामान इधर-उधर गिर गया।

वहीं खोखा संचालक ने बताया कि उसका लगभग ₹60000 का नुकसान हो गया है। गनीमत यह रही कि वह और उसका छोटा बच्चा वहीं पर बैठे हुए थे। बाल-बाल बच गए। पवन किसी बेकरी में काम करता था और आज अचानक मौत का ग्रास बन गया।