सीएम नायब सैनी पेश कर रहे है बजट, जानिए क्या होगा खास

0
SHARE

चंडीगढ़:  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री आज अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं। इस बजट पर राज्य की सभी महिलाओं की उम्मीदें व नजरें टिकी हैं। नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए सीएम सैनी महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने वाली लाडो लक्ष्मी योजना की घोषणा कर सकते हैं। लाडो लक्ष्मी योजना के लिए बजट में करीब 10-12 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा सकता है।

विधानसभा चुनावों में भाजपा ने अपने ‘संकल्प-पत्र’ में कई अहम वायदे किए थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम सैनी द्वारा पेश किए जाने वाले इस बजट में भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र और चुनावी वादों को पूरा करने का प्रयास किया जा सकता है। हरियाणा की भाजपा सरकार के लगभग 240 वादों में से सीएम सैनी अपने 100 दिनों के कार्यकाल में ही 18 वादों को पूरा कर चुकी है।