CM ने की विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की पहल की तारीफ, बोले- साकार होगा ‘एक राष्ट्र-एक विधायिका’ का सपना

0
SHARE

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सिंह के बजट भाषण में हरियाणा विधान सभा की ओर से आयोजित होने वाले विधायी सम्मेलनों की गूंज सुनाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए हर्ष और गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘एक राष्ट्र-एक विधान मंडल’ की सोच को साकार करने के लिए हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने हरियाणा विधान सभा की ओर से विभिन्न संस्थाओं व वर्गों के जो सम्मेलनों के आयोजन का निर्णय लिया है, वह अति सराहनीय व लोकहित में है।

उन्होंने अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के जनवरी 2025 में पटना हुए सम्मेलन में पारित संकल्पों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए जो बीड़ा उठाया गया है, वह सराहनीय है। इसके अंतर्गत भारतीय संवैधानिक मूल्यों एवं विशेषताओं को जनता तक पहुंचाने के लिए यूथ पार्लियामेंट, महिला सम्मेलनों, शहरी स्थानीय निकायों, पंचायती राज संस्थाओं तथा सहकारी समितियों का सहयोग लिया जाएगा।

इन माध्यमों से जन-जन को विधायिका के प्रति जागरूक किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा की इस विशिष्ट पहल में प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव प्रशासनिक तथा वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह बजट हरियाणा के प्रत्येक वर्ग के लोगों की प्राथमिकताओं और आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।