अपना ही खून निकला हत्यारा, बेटे ने मां-बाप को दी दर्दनाक मौत, पढ़कर कांप उठेगी रूह

16
SHARE

करनाल :

हरियाणा के करनाल में रिश्ते तार-तार हो गए। यहां पर कमालपुर रोड़ान गांव में बेटे ने संपत्ति विवाद के चलते माता-पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे हिम्मत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बेटे ने मां-बाप के शव को नहर में फैंक दिया था। अब पुलिस मां का शव बरामद कर लिया है जबकि पिता की डेडबॉडी की तलाश की जा रही है।

बता दें कि वारदात संबंधी जरनैल सिंह वासी गांव कमालपुर रोड़ान ने शिकायत दी थी कि 15 मार्च को उसको पड़ोसी के माध्यम से पता चला कि उसका भाई महिंद्र सिंह व उसकी भाभी बाला देवी घर पर नहीं है और गेट को ताला लगा है। सभी रिश्तेदारों से पता किया लेकिन उनकी जानकारी नहीं मिली। जब उसने घर जाकर देखा तो ताले लगे हुए थे और गैलरी में खून के निशान मिले। इंद्री थाना पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरु की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए। इस दौरान टीम को कई साक्ष्य मिले और आरोपी तक पहुंची।

आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ व अन्य सूचना के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि पिता से अनबन व संपत्ति विवाद था। रंजिश के चलते उसने 13 मार्च की मध्यरात्रि में अपने माता-पिता की गांव में जाकर हत्या कर शव नहर में डाल दिए। बाला देवी का शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो चुकी है जबकि महेंद्र के संबंध में अभी तलाश जारी है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।