फतेहाबाद: सरपंचों और ग्रामीणों का लघु सचिवालय पर प्रदर्शन, 2 दिन का अल्टीमेटम

0
SHARE

फतेहाबाद: फतेहाबाद के गांव भिरडाना के सरपंच प्रतिनिधि जसविंद्र को रोककर पुलिस कर्मचारियों ने उनकी गाड़ी का चालान किया और उसके बाद उनसे मारपीट की। इस मामले में आज सैंकड़ों के करीब सरपंचों और ग्रामवासियों ने फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचकर लघु सचिवालय का घेराव किया। इसके बाद फतेहाबाद की एसपी को मांग पत्र भी सौंपा गया।

एसपी के द्वारा सरपंच पिटाई मामले में हुडा चौकी के कई पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद सरपंच शांत हुए और पुलिस को 2 दिन का समय दिया है।
उन्होनें कहा, अगर इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती तो सरपंच दोबारा सड़कों पर उतरेंगें।

सरपंचों ने बताया कि गांव भिरडाना के सरपंच प्रतिनिधि के साथ जो मारपीट की गई है। वह गलत है, उन्हें अवैध हिरासत में रखकर मारपीट की गई। इस मामले में आरोपी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं इस मामले में जब फतेहाबाद की एसपी से संपर्क किया गया तो उन्होंने मीडिया के सामने आने से मना कर दिया।