यमुनानगर: यमुनानगर में अग्रसेन चौक पर कैंटर ड्राइवर की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हुआ। ग्रीन सिग्नल पर 2 सेकंड की जल्दबाजी के चलते कैंटर ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें महिला की मौत हो गई जबकि पति सुरक्षित है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दंपति अग्रसेन चौक पर खड़े थे। पीछे से तेज रफ्तार केंटर नें टक्कर मार दी। हादसे में घायल महिला को यमुनानगर के सिविल अस्पताल ले जाते हैं, जिससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
कमानी चौक से अग्रसेन चौक की तरफ जा रहा था केंटर
मृतक महिला के पति सुखबीर ने बताया कि वह यमुनानगर सिविल अस्पताल में चेकअप कराने के बाद अपने गांव ललहाडी कलां लौट रहे थे। जैसे ही वो अग्रसेन चौक पर पहुंचे तो पीछे से कंटेर ने टक्कर मार दी। ट्रक ड्राइवर सुभाष ने बताया कि वह कमानी चौक से अग्रसेन चौक की तरफ जा रहा था और टक्कर लग गई।
केंटर चालक गिरफ्तारः ट्रैफिक पुलिसकर्मी
हादसे पर अग्रसेन चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी कमलजीत ने बताया कि हादसे के बाद कैंटर ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। हम कुछ दूर आगे चलकर उसे पकड़ लाए हैं। चालक को गिरफ्तार कर लिया है।