रोहतक : रोहतक जिले में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बच्ची के पेट में दर्द हुआ और अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसके बाद वह तीन महीने गर्भवती निकली। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी गई है।
पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बताया कि बेटी के पेट में अचानक दर्द होने लगा। जब उसे पीजीआई में भर्ती करवाया तो जांच के दौरान गर्भवती होने का पता चला। इसके बाद बेटी का इलाज शुरू किया तो उसे लेबर पेन होने लगा, जिस दौरान बच्ची का गर्भपात हो गया। परिवार ने बताया कि वह मजदूरी करके अपना गुजारा करते है। सुबह काम के लिए घर से निकल जाते है और शाम को वापस लौटते है। बेटी के साथ किसने रेप किया, कब किया, वारदात को कहां अंजाम दिया, उन्हें कुछ पता नहीं है।