गुड़गांव: सोहना के गांव कुलियाका में बिजली निगम के कर्मचारियों को अपनी जान बचाकर भागने पर मजबूर होना पड़ा। ग्रामीणों ने बिजली निगम के कर्मचारियों का घेराव कर लिया और उनकी गाड़ी में रखे बिजली के मीटर, तार तक छीन लिए और कर्मचारियों को धमकाते हुए गांव से भगा दिया। इसकी सूचना जब बिजली निगम के अधिकारियों को लगी तो उन्होंने सदर सोहना थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज करााय है।
बिजली निगम सोहना सब डिविजन के एसडीओ मुकेश गाैड़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी टीम गांव कुलियाका में बिजली चोरी पकड़ने गई थी। जांच के दौरान टीम ने कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी जिस पर टीम ने बिजली कनेक्शन काटते हुए उनके मीटर भी उतार लिए और जिस तार से बिजली चोरी की जा रही थी उस तार को भी कब्जे में ले लिया। छापेमारी की बात जैसे ही गांव में फैली तो ग्रामीण एकत्र होने लगे। आरोप है कि साजिद, जावेद, निसार, बिल्किश, तौफिक सहित करीब एक दर्जन लोगों ने बिजली निगम की टीम पर हमला बोल दिया।
उनके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। उनसे बचने के लिए बिजली निगम के कर्मचारी भागने लगे। आरोपियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उनके द्वारा की गई कनेक्शन काटने की कार्रवाई का विरोध किया। आरोपियों ने उनकी गाड़ी में रखे मीटर और बिजली की तारें चोरी कर ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।