जींद : जींद में गोहाना-सोनीपत नेशनल हाइवे पर चलती कार में लगी आग गई। जिसमें गाड़ी में सवार दो युवकों को मुश्किल से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। थोड़ी देर बाद ही आग ने पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया। इस आग के कारण हाइवे पर अन्य वाहनों को रोकना पड़ा। जिससे काफी देर तक जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार गोहाना-सोनीपत नेशनल हाइवे पर कार सवार दो युवक कहीं जा रहे थे। अचानक उन्हें कार के बोनट पर धुंआ उठता दिखाई दिया। जब तक वह कुछ सोच पाते तब तक चलती कार में आग लग गई। दोनों ने मुश्किल से कार से नीचे उतरकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड और पुलिस को आग की सूचना दी गई। दमकल टीम जब तक मौके पर पहुंची तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवे पर आने जाने वाहनो की एंट्री के बंद कर दी। आग बुझाने के बाद हाइवे पर यातायात सुचारू रूप से चला।