हिसार एयरपोर्ट बाउंड्री में एक और नीलगाय पकड़ी, अब तक 23 पशु पकड़ चुके

37
SHARE

 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसी बीच एयरपोर्ट की चारदीवारी के भीतर टीम ने एक और नीलगाय पकड़ी, जबकि 2 बच्चे झाड़ियों में छिप गए। अब तक यहां 23 पशु पकड़े जा चुके हैं। नीलगाय को धान्सू रोड स्थित ट्रीटमेंट सेंटर भेज दिया।

बता दें कि करीब 500 से ज्यादा अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम फील्ड में उतारी हुई है। 10 अप्रैल को एयरपोर्ट की चारदीवारी में पशुओं को लेकर वन्य प्राणी विभाग को डीसी के माध्यम से सरकार के पास रिपोर्ट भेजनी है। इसी आधार पर सरकार तय करेगी कि यहां से शेड्यूल जहाजों की सेवाएं अलग-अलग रूटों पर शुरू की जाए या नहीं।

अगर पीएम के कार्यक्रम से पहले इन पशुओं को नहीं पकड़ा गया तो फ्लाइट के शेड्यूल को लेकर नया फैसला भी लेना पड़ सकता है। वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के वैज्ञानिक हिसार एयरपोर्ट पर आए हुए हैं। टीम की झंडी पर ही एयरपोर्ट को पशु मुक्त होने का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।