अंबाला : अंबाला जिले में घर के अंदर अचानक से एक जंगली जानवर बिज्जू घुस आया जिससे परिवार में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने तुरंत ही डायल 112 पर कॉल की और रेस्कयू टीम को बुलाया गया। वन विभाग की टीम ने बिज्जू का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और उसे फिर से जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया है।
घर के एक सदस्य ने कहा कि वह सभी लोग घर के अंदर बैठे थे तभी एक जीव घर में घुस आया। पहले तो किसी को समझ नहीं आया कि यह क्या है, लेकिन बाद में पता चला कि यह ‘बिज्जू’ है। इस जानवर को कब्र खोदने वाला भी कहा जाता है। रेस्कयू टीम ने मौके पर पहुंचकर बिज्जू का पकड़ा और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया।