झज्जर के आर्यन ने NDA में हासिल की AIR 365 Rank, चाचा को देख हुआ था मोटिवेट

0
SHARE

 झज्जर जिले आर्यन ने पहले प्रयास में NDA की परीक्षा में सफलता हासिल की है। UPSC द्वारा लिए जाने वाले इस एग्जाम में आर्यन ने AIR 365 रैंक हासिल की है। यह एग्जाम सितंबर 2024 में हुआ था और इंटरव्यू 2025 में हुआ था। आर्यन फाइटर पायलट बनना चाहते हैं

झज्जर जिले के गांव खाचरोली के रहने वाले आर्यन एक साधारण से आता है। जिनके पिता ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते हैं, वहीं उनकी मां इंश्योरेंस का काम करती हैं। यह एग्जाम में करीब 8 लाख स्टूडेंट्स ने दिया था जिसमें आर्यन की AIR 365 रैंक आई है। आर्यन ने बताया कि उनेके चाचा आर्मी में सूबेदार के पद पर हैं, उन्हें देखकर ही उन्हें सेना में जाने का मन हुआ। आर्यन Student Of The Year के खिताब के अलावा बेस्ट NCC कैडेट का अवार्ड भी जीत चुका है। परिवार में बेहद खुशी का माहौल नजर आ रहा है।