चरखी दादरी : दादरी में कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान शिकायतकर्ता को कृषि मंत्री द्वारा भरी सभा में “तू गुंडा है क्या”, कहकर बाहर निकलवा दिया गया था। जिससे वकील काफी आहत है और अब मंत्री के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। वकील ने कहा है कि वो मंत्री के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। वहीं आने वाले दिनों में मामले को लेकर दादरी शहर में मंत्री के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी देखने को मिल सकते हैं।
बता दें कि चरखी दादरी में मंगलवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा पहुंचे थे। इस दौरान ओवरलोडिंग काी शिकायत लेकर पहुंचे शिकायतकर्ता वकील संजीव तक्षक जब ओवरलोडिंग व अवैध खनन की बात रखी। वकील ने मंत्री को कहा कि पूरा सिस्टम ऊपर तक सेट है। वकील ने कहा कि या तो उनकी बात समझ नहीं आ रही, या ओवरलोडिंग रोकना आपके बस की बात नहीं या आप करना नहीं चाहते। जिसमें बाद मंत्री ने शिकायतकर्ता को कहा कि “तू गुंडा है क्या” कहकर उसे बाहर करवा दिया गया था। जिसके बाद से शिकायतकर्ता में रोष है और उसने कोर्ट जाने की बात कही है।
ये लोकतंत्र की हत्या- वकील
वकील संजीव तक्षक ने कहा कि उन्होंने अपनी शिकायत रखी लेकिन अधिकारियों व मंत्री के पास उसकी बात का कोई जवाब नहीं था। जिसके बाद भरी सभा में उसे बदतमीज कहा, गूंडा कहा और मंत्री ने पुलिस को इशारा करके उन्हें बाहर निकाल दिया गया। ये लोकतंत्र की हत्या है, ये कानून की हत्या है। उनके साथ अन्याय हुआ है और वे कोर्ट की शरण लेंगे और मंत्री के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे।