गुरुग्राम : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। जहां बदमाशों ने अब पटौदी में होटल संचालक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। देर रात 12 बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना पटौदी के जाटौली मंडी स्थित झोपड़ी होटल की है। होटल में देर रात बाइक सवार युवक आए। उन्होंने आते ही पहले कोल्ड ड्रिंक मांगी, फिर एक के बाद एक फायरिंग कर दी। बदमाशों ने मालिक मोनू व लांगरी राजू पर फायरिंग की। मालिक मोनू को सरकारी अस्पताल पटौदी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और लांगरी को गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया है।गोलियां चलने की आवाज सुनकर होटल का स्टाफ और अन्य लोग आए, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि रंजिश में होटल मालिक की हत्या की गई। फिलहाल जांच जारी है।