गुड़गांव: सेक्टर-10 थाना एरिया में प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर महिला व उसके प्रेमी द्वारा पति के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने महिला व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में झज्जर निवासी मौसम ने बताया कि वह कैब चलाता है और गुडग़ांव के बसई एन्कलेव में पत्नी सहित रहते हैं। बीती सात अप्रैल की सुबह जब वह डयूटी के बाद घर वापस आया तो उसकी पत्नी ज्योति गांव के ही युवक नवीन के साथ थी। मौसम ने उन्हें टोका तो नवीन ने उस पर देशी कट्टा के बट से उसके सिर पर वार कर दिया। ज्योति ने नवीन का साथ देते हुए उसे पीछे से पकड़ लिया जबकि नवीन ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।
दोनों उसे धमकी देकर फरार हो गए। सेक्टर-10 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गांव सिसाना, सोनीपत से काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान नवीन उर्फ सुंडू (उम्र 27 साल) निवासी गांव रुडक़ी जिला रोहतक व ज्योति निवासी खरमान जिला झज्जर के रूप में हुई है। पुलिस जांच से पता चला कि आरोपी शराब के ठेके पर काम करता था और आरोपी नवीन के खिलाफ पहले भी शस्त्र अधिनियम व हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज हैं। पुलिस ने आगामी पूछताछ के लिए आरोपी नवीन को दो दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है।