हरियाणा के विरासत स्थलों में होंगे शादी समारोह, इस महल में बना सकेंगे Wedding Destination

0
SHARE

चंडीगढ़ : हरियाणा में विरासत स्थलों को अब वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी है। हरियाणा में पुराने किलों और विरासत स्थलों को राजस्थान की तरह शादी-ब्याह के लिए बुक कराने की शुरुआत की गई है। हरियाणा सरकार ने 4 महीने पहले पिंजौर गॉर्डन से इसकी शुरुआत की थी। इन 4 महीनों में ही प्रदेश सरकार को इससे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अच्छी कमाई के साथ-साथ हरियाणा की संस्कृति को एक अलग पहचान भी मिली। राज्य के पर्यटन विभाग के अनुसार फरीदाबाद में नाहर सिंह महल को भी वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर बढ़ावा दिया जाएगा।