एक चिंगारी और 3 एकड़ में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख

0
SHARE

गन्नौर : शनिवार देर रात गन्नौर के कई गांव में खेतों में आग लग गई। कहीं फास में तो कही गेहूं की फसल में आग लग गई। इसी कड़ी में गांव पपनेरा स्थित 3 एकड़ खेत में खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई। सूचना पर फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गेंहू की फसल जलकर राख हो चुकी थी।

3 एकड़ फसल जलकर राख

जानकारी अनुसार पपनेरा गांव के किसान राजू के खेत मे गेहूं की फसल खड़ी थी। देर रात बिजली की तारो में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिस कारण चिंगारी निकली और फसल में आग लग गई। करीब 3 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। इस कारण किसान राजू को आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं, चिरस्मी, पुरखास और गन्नौर गांव में करीब 12 एकड़ फास जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।