गुड़गांव: अगर आपने भी कोई घरेलू नौकर रखा है और उसकी पुलिस वैरिफिकेशन नहीं कराई है तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि ऐसा नौकर आपका विश्वास जीतने के बाद आपके साथ विश्वासघात करे और लाखों रुपए का चूना लगाकर अचानक फरार हो गए। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-40 थाना पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-31 रहेजा अटलांटिक सोसाइटी में रहने वाले तारिक हुसैन ने बताया कि उन्होंने करीब छह महीने पहले नेपाली नौकर रमेश को काम पर रखा था। काम अच्छे से करने के कारण उन्हें रमेश पर विश्वास हो गया जिसके कारण उन्होंने उसकी पुलिस वेरिफिकेशन तक नहीं कराई। इस बात का फायदा उसने उठाया। आरोप है कि पिछले दिनों रमेश अचानक नौकरी छोड़कर घर चला गया। उसके जाने के बाद जब उन्होंने एक व्यक्ति को पेमेंट करने के लिए घर में रखा रुपयों से भरा सूटकेस खाेलकर देखा तो उसमें कोई पैसे ही नहीं थे जबकि उन्होंने घर पर 25 लाख रुपए रखे हुए थे।
वहीं, उन्होंने इस बारे में जब सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड से बात की और रमेश के जाते वक्त का सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो पाया कि रमेश एक सूटकेस लेकर जा रहा है जो देखने में काफी भारी लग रहा है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि उनके घर से यह रुपए नौकर रमेश ने ही चोरी किए हैं। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रमेश के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।