‘गब्बर’ के शहर में परिवार ने मांगी इच्छामृत्यु, असीम गोयल पर लगाया ये आरोप, जानिए इसकी वजह

0
SHARE

हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री असीम गोयल पर अंबाला के एक परिवार ने सत्ता का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। परिवार ने इसको लेकर राष्ट्रपति से इक्षा मृत्यु या फिर न्याय दिलाने के लिए परिवार ने पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने पूरे शहर में कई जगहों पर पोस्टर भी चिपका दिए हैं। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पोस्टर में ये लिखा

वायरल पोस्टर में आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री असीम गोयल सत्ता का गलत प्रयोग करता है। वह डरा धमका लोगों से उनकी जमीन छिनता है। इसके साथ ही उसमें यह भी लिखा है कि भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर दबाव बना कर झूठे मुकदमे भी दर्ज कराता है। जिसके बाद अब यह पोस्टर शहर के विभिन्न इलाकों में लगाए जा रहे हैं। कल शाम से अचानक यह पोस्टर दिखाई देने शुरू हुए। जिसके बाद से कई जगह तो पूर्व मंत्री के समर्थकों ने जाकर पोस्टर फाड़ दिए। शहर के सेक्टर 7, मानव चौक, आईटीआई चौक, सिविल अस्पताल इलाके में यह पोस्टर लगे हुए हैं।

ये है मामला 

जानकारी के अनुसार अंबाला शहर के गांव बहबलपुर में एक जमीनी विवाद चल रहा है। परिवार और पंचायत इसमें आमने-सामने हैं। लेकिन, परिवार का आरोप है कि इसमें असीम गोयल का दखल हो रहा है, और हम पर कई बार मुकदमे लिखवा दिए हैं। परिवार के सदस्य दलजीत बताते हैं कि उनके गांव में एक जमीन है, जिसके पीछे पंचायत और सरपंच काफी समय से पड़ा हुआ है। इस मामले को कोर्ट में भी चुनौती दी गई, जहां पीड़ितों की जीत हुई, जिसके बाद भी पंचायत के लोग उनको परेशान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जमीन के मामले को लेकर कोर्ट ने उन्होंने स्टे भी लिया है मगर इस स्टे आदेश की तामील नहीं कराई जा रही है। पीड़ितों का आरोप है कि पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल इसमें हस्तक्षेप कर रहे हैं। पीड़ितों पर मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं। इन पोस्टरों पर तीन मोबाइल नंबर लिखे हैं और तीनों ही बंद हैं।

आरोप है कि इस पूरे मामले में कई झूठे मुकदमे पंचायत और असीम गोयल ने मिलकर उनके परिजनों पर दर्ज कराए हैं, कई बार वह जेल में भी रहकर आ चुके हैं। कई बार उनसे प्लॉट को छीनने का भी प्रयास कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कई बार तो प्लॉट में आग तक लगाई जा चुकी है। लेकिन, पुलिस हमारी शिकायत न लेकर पंचायत के और पूर्व मंत्री असीम गोयल के साथ मिलकर गलत काम कर रही है।

मामले से कोई लेना-देना नहीं: असीम गोयल

दूसरी ओर पूर्व मंत्री असीम गोयल का कहना है कि इस मामले को झूठ बताया है। उन्होंने कहा कि मामले से कोई लेना-देना नहीं हैं। यह विपक्ष की साजिश है, जिससे उनकी राजनीतिक छवि को खराब किया जा सके।