वेतन न मिलने व वेतन बढ़ाए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर आज ग्रामीण इलाकों में सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी भी की। कर्मचारियों का कहना है कि वह एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर उनकी मांग न मानी तो वह अपने आंदोलन को तेज कर देंगे।
सफाई कर्मचारियों की प्रधान बिमलेश ने बताया कि आज वह अपनी मांगों को लेकर बीडीओ ऑफिस सोहना कार्यालय के बाहर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें मार्च महीने का वेतन अब तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सीएम हरियाणा ने उनकी सेलरी 26 हजार रुपए मासिक किए जाने की घोषणा तो की थी, लेकिन आज तक उन्हें बढ़ी हुई सेलरी नहीं मिली है। इसके अलावा भी कई अन्य मांगे हैं जिनको लेकर वह लगातार सरकार से वार्ता करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने सुबह 11 बजे से ही बीडीओ ऑफिस के बाहर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया है। अगर अभी भी सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं देती है तो वह बड़ा आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे।