जींद : अवैध संबंधों का अंजाम कितना खौफनाक हो सकता है यह जींद जिले के गांव लुदाना में देखने को मिल रहा है। अवैध संबंधों के कारण एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इसके बाद जब परिवार के लोगों ने पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी तो पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली और अब महिला के प्रेमी की मां ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में पुलिस ने 3 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।
बुधवार को थाना पिल्लूखेड़ा में लुदाना गांव के सोनू, एक मृत महिला पूजा और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। गत 26 मार्च को सुरेंद्र नामक एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हुई थी। मृतक सुरेंद्र के पिता नफे सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि पहले उनका परिवार उसके बेटे की मौत को सामान्य मौत मान रहा था और उसका दाह संस्कार कर दिया था। गांव के ही सोनू के उसके पुत्र सुरेंद्र की पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं और इसी के चलते सोनू ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके बेटे को खेत में ले जाकर करंट लगाकर हत्या की है। सुरेन्द्र को सोनू ने फोन करके खेत में किसी बहाने बुलाया था। इन दोनों की कैमरे में खेत में जाने व देर रात अकेले सोनू के घर आने की वीडियो रिकॉर्ड है। जब सोनू के साथ इस मामले में बात की तो पहले तो वह मामला घुमाता रहा जबकि बाद में उसने खुद ही कबूल किया कि उसने ही सुरेन्द्र को खेत से गाड़ी में डालकर घर पर आटा चक्की पर लाकर डाल दिया था। जब मामला पुलिस के द्वार पहुंचा तो मृतक सुरेंद्र की धर्मपत्नी पूजा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
इस मामले में पिल्लूखेड़ा थाना इंचार्ज इंस्पैक्टर दीवान सिंह ने कहा कि सोनू की गिरफ्तारी के बाद ही मामले में कोई खुलासा हो पाएगा। सुरेंद्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण करंट लगना और हृदय गति रुकना स्पष्ट हुआ है। पुलिस ने पूजा की मौत के बाद पूजा के भाई मदीना निवासी वीरेंद्र की शिकायत पर पूजा के जेठ और जेठानी समेत 6 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया था। इस मामले में तीसरी घटना कल हुई। पहली घटना के हत्या के आरोपी सोनू की मां ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संदर्भ में पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर विजय, वीरेंद्र व अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।